Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफायरिंग करनें के आधा दर्जन आरोपी तमंचा सहित गिरफ्तार

फायरिंग करनें के आधा दर्जन आरोपी तमंचा सहित गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फायरिंग करनें के आधा दर्जन आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया| उनके पास से पुलिस को तमंचा व कारतूस सहित अन्य सामान भी बरामद हुआ है |

शहर कोतवाली के मोहल्ला दिल्ली ख्याली कूंचा निवासी आदेश वर्मा पुत्र सुरेश चन्द्र नें 3 अगस्त को दर्ज मुकदमें में बताया कि बीती रात लगभग 9:30 बजे अपने घर की बैठक में पुत्र के साथ बैठा थ| आदेश वर्मा की कस्मेटिक की दुकान है| आरोप है कि उसी दौरान रोहित दिवाकर, स्वागत मिश्रा पुत्र प्रेम शंकर व प्रेम शंकर निवासी दिल्ली ख्याली कूंचा आदि उन्होंने 5 हजार की रंगदारी मांगी| आरोपियों नें आदेश और उनके पुत्र देवांश वर्मा पर फायरिंग कर दी| गोली घर के गेट पर लगे टायल्स पर लगी| गोली की आबाज सुनकर भीड़ मौके पर आ गयी| आरोपी आगे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये | मंगलवार को पुलिस नें शहर के अंगूरीबाग पुलिया निवासी आदित्य उर्फ बादल पुत्र सतीश, सुभम मिश्रा उर्फ पापे पुत्र सुरेश चन्द्र मिश्रा निवासी सेनापत फर्रुखाबाद, रोहित दिवाकर पुत्र शैलेंश निवासी निवासी अधैया छोटी गढ़ी साहबगंज चौराहा, स्वागत मिश्रा पुत्र प्रेमशंकर मिश्रा निवासी दिल्ली ख्याली कूंचा, अफरीद आलमपुत्र विरासत अली निवासी लालगेट कब्रिस्तान कादरी गेट, शिवम उर्फ छवारा उर्फ छुआरा पुत्र भैयालाल निवासी काशी राम कालोनी अहमदपुर गढिया मऊदरवाजा को गिरफ्तार किया है| आरोपियों के पास से पुलिस को दो देशी तमंचा 315 बोर, दो जिंदा व दो खोखा 315 कारतूस, एक बुलेट बाइक, एक कार बरामद की| सीओ सिटी प्रदीप कुमार बताया कि आरोपियों नें पुलिस को बताया कि पुरानी खुन्नस के चलते घटना को अंजाम दिया गया था|

Most Popular

Recent Comments