Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSमंदिर का दानपात्र तोड़कर चोरी, आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

मंदिर का दानपात्र तोड़कर चोरी, आरोपी को पकड़ कर पुलिस को सौंपा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) मन्दिर का दानपात्र तोड़कर बीती रात चोर नें घटना को अंजाम दिया| उसी दौरान जानकारी होनें पर लोगों नें उसे पकड़ लिया| जिसके बाद उसको पीट दिया |

शहर कोतवाली के महावीरगंज द्वितीय नीवा चुअत स्थित हनुमान मन्दिर है| जिसका ताला लगभग 10 बजे लवकुश वर्मा पुत्र सूरज वर्मा निवासी नितगंजा तिराहा नें बंद कर दिया था|

रात लगभग 1 बजे मन्दिर के निकट निवासी श्री गोपाल पुत्र रामऔतार छत पर टहल रहे थे उसी दौरान मन्दिर से आवाज आने पर पड़ोसियों को सूचना दी| जिसके बाद मौके से लोगों नें चोर को पकड़ कर उसको जमकर पीट दिया और पुलिस के हबाले कर दिया| उसके पास बरामद हुई नकदी भी पुलिस के सुपुर्द कर दी| पता चला है कि आरोपी चोर नें कई और जगह चोरी करनें की बात स्वीकार की है| लेकिन पुलिस अभी आरोपी के विषय में जानकारी नही दे रही है| शहर कोतवाल जेपी शर्मा नें बताया कि अभी किसी की गिरफ्तारी नही हुई है| टीमें जाँच में लगीं है|

Most Popular

Recent Comments