Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीईओ को गायब मिले अध्यापक

बीईओ को गायब मिले अध्यापक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) खंड शिक्षा अधिकारी के निरीक्षण में उन्हे अध्यापक गायब मिले| इसके साथ ही विद्यालय में उन्होंने साफ -सफाई के निर्देश दिये|
खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने कंपोजिट स्कूल हमीरपुर सोमवंशी का निरीक्षण किया| उन्हें हमीरपुर में गणेश अध्यापक अनुपस्थित मिले| छात्र-छात्राओं की उपस्थित कम मिली व साफ सफाई नहीं मिली वहीं राशन प्रधानाध्यापक के कमरे में रखा मिला| खंड शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापक के कमरे में राशन रखा था उसे हटाने के निर्देश दिये गये| सफाई के निर्देश दिए गए हैं | वीईओ नें बताया अनुपस्थित अध्यापक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जायेगी|
भाकियू छात्र सभा के जिलाध्यक्ष संजीव मनोनीत

राजेपुर भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सोमवंशी ने छात्र सभा की जिलाध्यक्ष संजीव कुमार यादव को कमान सौंपी है जिसको लेकर नए युवाओं को कमान देखकर छात्रा युवाओ में खुशी की लहर दौड़ गई छात्र सभा के जिलाध्यक्ष संजीव यादव ने बताया कि जो जिम्मेदारी दी गई है, उस जिम्मेदारी को पूरा किया जायेगा|

Most Popular

Recent Comments