फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) कावड़ियों से भरी ईको वैन ने पूर्व सैनिक को टक्कर मार दी जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गयी|
थाना कादरी गेट के इटावा बरेली राष्ट्रीय राज मार्ग परग्राम नगला कलार के निकट अपने टाइल्स की दुकान के बाहर खड़े पूर्व सैनिक 60 वर्षीय बृजेश दीक्षित निवासी कन्नौज के थाना छिबरामऊ के ग्राम हरिहरपुर ने कुछ दिन पूर्व ही नगला कलार में अपना मकान बनवाया था। मकान के बाहरी हिस्से में दीक्षित टाइल्स नाम से टाइल्स की दुकान कर रखी थी। सोमवार को वह दुकान के बाहर सड़क किनारे खड़े हुए थे। उसी दौरान बेवर की ओर से आ रही कांवड़ियों की ईको वैन ने टक्कर मार दी। जिससे पूर्व सैनिक बृजेश दीक्षित गंभीर रूप से घायल हो गए। पूर्व सैनिक को लोहिया में भर्ती किया गया जहाँ उपचार के बाद परिजन निजी अस्पताल में उपचार के लिए ले गये| जहाँ उनकी हालत खराब होनें पर परिजन फिर लोहिया लेकर आये तो ईएमओ डा. अभिषेक चतुर्वेदी नें बृजेश को मृत घोषित किया|