Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSहिंमस व जय भोले बाबा कमेटी की निकलेगी कांवड़ यात्रा

हिंमस व जय भोले बाबा कमेटी की निकलेगी कांवड़ यात्रा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)विगत सालों की तरह इस बार भी जय भोले बाबा कमेटी व हिन्दू महासभा संयुक्त रूप से कांवड़ यात्रा निकल रही है| जिसको लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है|
शहर के पांडेश्वर नाथ मंदिर में 11 अगस्त दिन रविवार को होने वाली कांवड़ यात्रा की रूपरेखा तैयार की गयी| तैयारी को अंतिम रूप देते हुए कहा गया कि सुबह 7 बजे से 8 तक स्नान 8 से 9 तक काबड़ पूजन तत्पश्चात पांडेश्वर नाथ मंदिर के लिए सभी कांवरिया प्रस्थान करेंगे| कावड़ चढ़ाने के बाद रामानंद बालिका इंटर कॉलेज में प्रसाद की व्यवस्था की गयी है| कावड़ यात्रा में 151 कावड़ की व्यवस्था की गई है| यदि कांवरिया अधिक होते हैं तो कावड़ और बढ़ाई जाएगी| बैठक विमलेश मिश्रा, प्रमोद द्विवेदी, क्रांति पाठक, सौरभ मिश्रा, संतोष, मोनू, सत्यम, सचिन व भानु प्रताप आदि रहे|

Most Popular

Recent Comments