Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रेन से कटकर मजदूर की मौत

ट्रेन से कटकर मजदूर की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आनें से मजदूर की दर्दनाक मौत हो गयी| परिजनों नें पोस्टमार्टम करानें से इंकार कर दिया| जिसके बाद पुलिस नें शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया|
पड़ोसी जनपद हरदोई थाना अरबल के ग्राम शेखापुर निवासी रमाकांत का 30 वर्षीय पुत्र दीपक फर्रुखाबाद में मजदूरी करता था| सोमवार को दोपहर लगभग 12:20 बजे वह बढ़पुर के निकट रेलवे लाइन पार कर रहा था| उसी दौरान कानपुर जानें वाली ट्रेन की चपेट में आनें से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी| पुलिस नें शव को कब्जे में ले लिया | तलाशी के दौरान उसकी जेब में निकले अभिलेखों से परिजनों को सूचना दी| पिता रमाकांत ने शव की शिनाख्त की| पत्नी सरिता का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| रमाकांत नें बताया कि दीपक को कानों से कम सुनाई देता था| मृतक के 6 वर्षीय पुत्री अनन्य है|
आवास विकास चौकी प्रभारी अनिल कुमार नें बताया कि परिजन शव लेकर चले गये| उन्होंने पोस्टमार्टम करानें से मना कर दिया|

Most Popular

Recent Comments