Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा फिर चेतावनी बिंदु से 10 सेमी. ऊपर गांवों में फिर घुसी...

गंगा फिर चेतावनी बिंदु से 10 सेमी. ऊपर गांवों में फिर घुसी बाढ़

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गंगा नें एक बार दिर उफान भरी है, जिससे वह चेतावनी बिंदु से फिर एक बार 10 सेमी. ऊपर आ गयीं हैं | गंगा में उफान आनें से निचले इलाकों के गांवों में फिर से बढ़ का प्रवेश हुआ है|

दरअसल गंगा में सोमवर सुबह जल स्तर 136.70 मीटर दर्ज किया गया| जबकि चेतावनी बिंदु 136.60 पर अंकित है| वहीं गंगा में नरौरा बांध से बीती रविवार शाम 128716 क्यूसेक पानी छोड़ा गया | वहीं बात करें रामगंगा नदी की तो उसका सुबह क जल स्तर 134.55 मीटर दर्ज किया गया| खो हरेली रामनगर से 5388 क्यूसेक पानी छोड़ा गया|
बाढ़ की चपेट में आये यह गाँव
वहीं नगला दुर्गू, लायकपुर, बमियारी, सुंदरपुर, कछुआ गाढ़ा,माखन नगला, रामपुर, जोगराजपुर, सैदापुर, करनपुर घाट, ऊगरपुर, हरसिंहपुर कायस्थ, कंचनपुर सबलपुर, रामप्रसाद नगला, नगला मिघन आदि गांवों में दोबारा फिर पानी भर गया है।

Most Popular

Recent Comments