Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबाइक से गिरकर पांच कावड़िया घायल

बाइक से गिरकर पांच कावड़िया घायल

फर्रुखाबाद:(राजेपुर/नगर संवाददाता) खस्ताहाल सड़क होनें से बाइक सबार पांच कावड़िया गिरकर घायल हो गये| चार को सीएचसी में भर्ती किया गया| जहाँ एक को लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया|

थाना राजेपुर के इटावा-बरेली हाई-वे डबरी मोड़ के निकट मार्ग दुर्घटना में अमन पुत्र रामकृपाल निवासी ग्राम पकड़िया हाकिम शाहजहाँपुर, सुमित पुत्र नन्हे सिंह निवासी पीलीभीत , रवि पुत्र राम देव निवासी शाहजहाँपुर, अनुराग पुत्र धर्मपाल पीलीभीत व कामू पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी इटोरिया जलालाबाद सहित 5 कांवड़िया घायल हो गये| घायल अमन को लोहिया अस्पताल भेजा गया| अमन ने बताया की वह गंगा जल लेकर गोला जानें वाले थे| लेकिन सड़क खराब होने से उनकी बाइक फिसल गयी| उपनिरीक्षक राजीव कुमार नें बताया कि बाइक फिसलने से कांवड़िया घायल हुए हैं|

Most Popular

Recent Comments