Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसदर तहसील में 20 दिनों में चुनाव करानें का आदेश

सदर तहसील में 20 दिनों में चुनाव करानें का आदेश

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के द्वारा तहसील सदर अध्यक्ष को पत्र जारी कर 20 दिनों के भीतर चुनाव माडल बाइलाज से करानें के आदेश दिये हैं|
बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने जारी किये गये पत्र में कहा है 16 फरवरी 2023 को सदर तहसील का शपथ ग्रहण समारोह हुआ था| जिस हिसाब से 15 फरवरी 2024 को सदर बार एसोसिएशन का कार्यकाल समाप्त हो चुका है| लेकिन अभी तक चुनाव की प्रक्रिया शुरू नही हुई है| जिसके चलते बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ द्वारा एक कमेटी गठित की गयी| जिसके बाद सदर तहसील अध्यक्ष, मंत्री, चेयरमैंन एल्डर्स कमेटी बार एसोसिएशन सदर तहसील को निर्देश दिये गये है की माडल बाइलाज के नियमों को देखते हुए निष्पक्ष व पार दर्शी चुनाव 20 दिवस के भीतर कराया जाये|

Most Popular

Recent Comments