फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) शनिवार को आयोजित तहसील दिवस में अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद की आयी| जिनको अधिकारियों नें ससमय निस्तारित करने के निर्देश दिए| वहीं डीएम-एसपी नें कुल 95 शिकायतें सुनी जिसमे मौके पर आधा दर्जन को ही सम्पूर्ण समाधान मिल सका|
जिलाधिकारी डा. वीके सिंह व एसपी आलोक प्रियदर्शी नें अमृतपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता की | जिसमे संम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया, संम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग की 34, विकास विभाग की 16,पुलिस विभाग की 20,विधुत विभाग की 05,कृषि विभाग की 02 व अन्य विभागों की 18 कुल 95 शिकायतें प्राप्त हुई, जिनमे से 06 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। सर्वाधिक शिकायतें राजस्व विभाग से सम्बधित यानी भूमि विवाद की पंहुची| ग्राम अमैयापुर निवासी हृदेश नें पशु चिकित्सालय में चिकित्सक के ना बैठनें, गूजरपुर पमारान निवासी संतराम नें शिकायत कर कहा कि दंबगों से जबरन खेत जोत लिया ही| हरिहरपुर निवासी संजीब नें भूमि पर कब्जा करनें की शिकायत की| जिलाधिकारी ने बताया कि प्राप्त शिकायतों का शासन की मंशा के अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर तय समय सीमा के अंदर निस्तारण करने के आदेश संवंधित अधिकारियो को दिये गये हैं।
इस अवसर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, उपजिलाधिकारी अमृतपुर अतुल कुमार सिंह, तहसीलदार कर्मवीर सिंह, नायब तहसीलदार अभिषेक सिंह, खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार जायसवाल आदि रहे|