Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबालिका कालेज की जमीन धसनें ने मची भगदड़

बालिका कालेज की जमीन धसनें ने मची भगदड़

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) विद्यालय संचालन के समय अचानक जमीन धसने से हड़कंप मच गया, कक्षा में बैठे बच्चे भाग खड़े हुएl मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच पड़ताल कीl फिलहाल मिट्टी धसने से किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं हैl

कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला श्याम गेट स्थित कन्या विद्यापीठ में शनिवार सुबह 10:30 पर भोजन अवकाश चल रहा था l इस दौरान कक्षा 6 के निकट अचानक काफी जमीन धस गई,जिससे छात्रों में और विद्यालय प्रशासन में हड़कंप मच गयाl सूचना मिलने पर एसडीम कायमगंज रविंद्र कुमार, सीओ जय सिंह परिहार, कोतवाल राम अवतार कस्बा चौकी इंचार्ज विद्यासागर तिवारी आदि मौके पर पहुंचे उन्होंने जांच पड़ताल कीl एसडीम कायमगंज रविंद्र कुमार ने बताया की कॉलेज के अंदर कुछ बीच की जमीन धस गई है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है l

Most Popular

Recent Comments