Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआलू मंडी सचिव कार्यालय में महाभारत, दिन भर चली खीचतान

आलू मंडी सचिव कार्यालय में महाभारत, दिन भर चली खीचतान

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) आलू मंडी सचिव के कार्यालय में जानकारी के लिए आये एक युवक से विवाद हो गया| जिसमे नौबत मारपीट पर आ गयी| पुलिस युवक को थानें ले गयी| बाद में राजनैतिक हस्तक्षेप के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया |
शमसाबाद के ग्राम ऊगरपुर निवासी सुनील कुमार ने बताया की वह एक कम्पनी में काम करता है| जिसका टैक्स जमा किया था, जिसकी जानकारी करने के लिए वह मंडी सचिव के कार्यालय में गया था, जहाँ पूर्ण संतोष जनक जानकारी ना होनें मंडी कर्मी अजय राठौर से कहा-सुनी हो गयी| जिससे सुनील नें कार्यालय में रखे अभिलेख पटक दिये| जिससे कुछ रिकार्ड फट भी गये| सूत्रों की मानें की दोनों पक्षों में मारपीट भी हुई| फिलहाल दोनों पक्षों में समझौता हो गया|

Most Popular

Recent Comments