Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचचेरे भाई-बहन नें फांसी लगाकर दी जान

चचेरे भाई-बहन नें फांसी लगाकर दी जान

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) चचेरे भाई के फांसी लगा लेनें से आहत बहन नें भी कुछ समय के बाद फांसी लगाकर अपनी भी जीवन लीला समाप्त कर दी| सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पंहुची और पड़ताल की|
थाना क्षेत्र के ग्राम गुडेरा निवासी 22 वर्षीय जयवीर पुत्र रामकृष्ण नें कमरे के कुंडे में दुपट्टे से फांसी लगाकर जान दे दी| जिससे उसके परिजन बेहाल हो गये | चचेरे भाई की फांसी लगा लेनें से मौत देख 18 वर्षीय देवकी पुत्री बृजेश सदमे में आ गयी| उसने भी कमरा भीतर से बंद कर लिया| इसके बाद पंखे के कुंडे में डूपट्टे से देवकी नें भी अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली| परिजनों में कोहराम मच गया| देवकी प्रतिवर्ष जयवीर के राखी बांधती थी| सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मिनेश पचौरी दलबल के साथ मौके पर आयीं और तफ्तीश मृतक जयवीर का चौकी इंचार्ज विमल कुमार व देवकी के शव का पंचनामा दारोगा कल्लू सिंह ने भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |

Most Popular

Recent Comments