Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनाले में डूबने से युवती की मौत

नाले में डूबने से युवती की मौत

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) शौच करने गयी युवती अचानक बरसाती नाले में गिर कर डूब गयी| उसका शव गोताखोरों नें दो घंटे के बाद बरामद किया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
थाना क्षेत्र के ग्राम अहिलामई निवासी 17 वर्षीय छवि पुत्री वीरपाल गाँव के किनारे शौच करनें गयी थी| उसी दौरान संदिग्ध हालत में पैर फिसलने से बरसाती नाला में डूब गयी| जिससे परिजनों काफी खोजबीन की सुबह पुलिस को सूचना दी| जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों नें 2 घंटे तक छवि के शव को बरामद किया| मां मीरावती का रो-रो बुरा हाल हो गया| मृतका का दुपट्टा व चप्पल नाले के किनारे मिले| थाना प्रभारी रणविजय सिंह भी पहुंचे| दारोगा राजीव कुमार ने पंचनामा भरकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा | मां मीरावती व अन्य परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है|

Most Popular

Recent Comments