Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसड़क बनवाने को 36 घंटे से अनशन, हिन्दू महासभा नें कसी कमर

सड़क बनवाने को 36 घंटे से अनशन, हिन्दू महासभा नें कसी कमर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सड़क बनाने को लेकर पड़ोसी जनपद अलीगंज में 36 घंटे से भाजपा नेता के अनशन के बाद भी कोई जब मौके पर नही आया| जनपद से हिन्दू महासभा ने मौके पर जाकर समर्थन किया और सांसद को कार्यवाही के लिए ज्ञापन भी सौंपा | जिसके बाद सांसद मौके पर पंहुचे और जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया|

भाजपा नेता नीरज दीक्षित निवासी ग्राम जिरौलिया अलीगंज रोड से शिव मंदिर तक सड़क बनवाने के लिए 36 घंटे से भूख हड़ताल पर हैं| जो फर्रुखाबाद की लोकसभा में आता है| जानकारी होनें पर हिन्दू महासभा जिलाध्यक्ष क्रांति पाठक अपने साथियों के साथ अलीगंज पंहुचे और नीरज दीक्षित की भूख हड़ताल का समर्थन किया| उसके बाद सांसद मुकेश राजपूत को ज्ञापन सौंपा | सौरभ मिश्रा, मिथुन राठौर, अभिषेक चौबे, गौरव मिश्रा आदि रहे|
सांसद मुकेश राजपूत नें बताया कि उन्हें आमरण अनशन की सूचना मिली थी| वह मौके पर पंहुचे और बीजेपी युवा मोर्चा कोषाध्यक्ष नीरज दीक्षित को सड़क निर्माण का पूरा भरोसा देकर जूस पिलाकर अनशन समाप्त कराया|

Most Popular

Recent Comments