Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTमार्ग दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

मार्ग दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) मार्ग दुर्घटना में घायल महिला की उपचार के दौरान निजी अस्पताल में मौत हो गयी| परिजनों में चित्कार मच गयी|

थाना क्षेत्र के ग्राम गुजरपुर पमारान निवासी 60 वर्षीय कुंती पत्नी नेकराम अपनें पुत्र धर्मवीर की दुकान पर पैदल जा रहीं थी| उसी दौरान कलान क्षेत्र के दारानगर पटना निवासी सचिन पुत्र शिवपाल दवा लेनें राजपुर जा रहा था| सचिन की बाइक से कुंती घायल हो गयी| उसकी सीएच सी में भर्ती किया गया| हालत गंभीर होनें पर डा. प्रमित राजपूत नें उसे लोहिया अस्पताल रिफर किया| जहाँ से सैफई भेज दिया गया| लेकिन परिजन उसे निजी अस्पताल उपचार के लिए लेकर गये| जहाँ उसकी उपचार के दौरान मौत हो गयी| थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी ने बताया तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जायेगी|

Most Popular

Recent Comments