Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSप्राइमरी स्कूल में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

प्राइमरी स्कूल में चोरी के दो आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) प्राइमरी स्कूल में चोरी के मामले में आरोपी को पुलिस नें सामान व बाइक सहित गिरफ्तार किया है|
थाना क्षेत्र के ग्राम मधवापुर प्राइमरी स्कूल में बीते 15 जुलाई को चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था| मामले में प्रधानाचार्य मो. अरशद खान नें मुकदमा दर्ज कराया था| बुधवार को पुलिस नें आरोपी सुमित पुत्र रामजीत निवासी नगला तरा जहानगंज फतेहगढ़, शीलू पुत्र अनगपाल को वाहन चेकिंग के दौरान बन्दरखेड़ा जानें वाले मार्ग पर मैदाश्याम पुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया| आरोपियों के पास से चोरी की गयी एलईडी टीवी, रिमोट, एक बोरी गेंहू व चावल व बाइक पल्सर काले रंग की बरामद की|

Most Popular

Recent Comments