Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगृह क्लेश के चलते युवक ने पीया कीटनाशक

गृह क्लेश के चलते युवक ने पीया कीटनाशक

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) गृह क्लेश के चलते युवक नें कीट नाशक दवा पी ली| जिसके चलते उसकी हालत नाजुक हो गयी| उसे सीएचसी में भर्ती किया गया, लेकिन हालत में कोई सुधार ना होनें पर लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया |
थाना क्षेत्र के ग्राम अमैयापुर निवासी 18 वर्षीय श्री कृष्ण पुत्र वीरेंद्र का परिजनों से काम न करने को लेकर विवाद हो गया| जिससे श्रीकांत तनाव में आ गया| उसने कीटनाशक पी ली जिससे हालत खराब हो गयी| राजेपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 108 एंबुलेंस चालक ने उसे भर्ती कराया गया| हालत गंभीर होनें पर चिकित्सक अमित वर्मा ने उसे लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया |

Most Popular

Recent Comments