Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSगंगा में उफान से ग्रामीणों के माथे पर बल

गंगा में उफान से ग्रामीणों के माथे पर बल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गंगा में एक बार फिर से उफान आ गया है| जिससे एक गाँव में पानी भी पंहुचा है| पीएसी को एलर्ट किया गया|

दरअसल कई दिनों से स्थिर चल रही गंगा में अचानक उफान आ गया | जिससे अमृतपुर सीमा के गाँव समैतीपुर चितार में पानी पंहुच गया है| गंगा में बुधवार को पानी 136.26 मीटर दर्ज किया गया| जबकि नरौरा बांध से उसमे 86603 क्यूसेक पानी छोड़ा गया| वहीं रामगंगा का जल स्तर 134.80 मीटर दर्ज किया गया| वहीं रामगंगा में खौ, हरेली व रामनगर बैराज से 10343 क्यूसेक पानी छोड़ा गया|

Most Popular

Recent Comments