Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSचार ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन तय, एक का पर्चा खारिज

चार ग्राम पंचायत सदस्यों का निर्विरोध निर्वाचन तय, एक का पर्चा खारिज

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव में नामाकंन पत्रों की जाँच में एक नामांकन पत्र निरस्त किया गया| जबकि चार के पर्चे बैध पाये गये|
सहायक निर्वाचन अधिकारी राघवेंद्र सिंह ने बताया ग्राम पंचायत सदस्य रतनपुर पमारान के बार्ड संख्या चार सरस्वती, सबासी के वार्ड संख्या 6 से शिल्पी देवी, बार्ड संख्या 10 लज्जाराम, कमालुद्दीनपुर के वार्ड संख्या 5 से सुभद्रा के नाम निर्देशन पत्र सही पाए गए जबकि कमालुद्दीनपुर से मीना देवी पत्नी अमर सिंह के नाम निर्देशन पत्र में आधार कार्ड तथा फोटो संलग्न ना होने के कारण निरस्त कर दिया गया| अब प्रत्येक वार्ड से एक-एक उम्मीदवार मैदान में होने के कारण इनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय हो गया है|

Most Popular

Recent Comments