Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEझोलाछाप चिकित्सक को थमाया नोटिस

झोलाछाप चिकित्सक को थमाया नोटिस

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) जाँच टीम के आनें की भनक से झोलाछाप खिसक गये| फिलहाल फरार हुए झोलाछाप चिकित्सक को नोटिस थमाया गया है |

थाना अमृतपुर क्षेत्र के गुड़ेरा निवासी वीरपाल पुत्र बिहारी नें जिलाधिकारी से शिकायत की थी | जिसमे कहा कि उनका 21 वर्षीय पुत्र सुरजीत बुखार से पीड़ित था| वीरपाल नें जिलाधिकारी के समक्ष पेश किया| जिसमे कहा कि उसनेकहा कि रतनपुर पामरन गांव के झोलाछाप डॉक्टर समरपाल व बबलू झोलाछाप डॉक्टर हैं, उनसे अपने पुत्र से दवा ली, इस दौरान झोलाछाप डॉक्टर ने इंजेक्शन सुरजीत को लगा दिया जिससे उसकी हालत खराब हो गई| जिलाधिकारी के आदेश पर सीएचसी प्रभारी डा. आरिफ सिद्दीकी, फार्मासिस्ट आलोक कटियार ने झोलाछाप की दुकान पर छापेमारी की| लेकिन वह रफूचक्कर हो गया| डॉ. आरिफ सिद्दीकी ने बताया है कि दोनों झोलाछाप चिकित्सकों को नोटिस दिया गया है| जिसमें 3 दिन का समय दिया है आगे की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी|

Most Popular

Recent Comments