Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSट्रेन की चपेट में आनें से रिक्शा चालक की मौत

ट्रेन की चपेट में आनें से रिक्शा चालक की मौत

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात ट्रेन की चपेट में आनें से रिक्शा चालक की मौत हो गयी| पुलिस नें शव क पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम लुकटपुरा निवासी 35 वर्षीय रंजीत उर्फ रिंकू बीती रात ग्राम नगला अमृत के निकट पोल संख्या 1307/7 व 1307/8 के बीच ट्रेन की चपेट में आ गया| सुबह जब ग्रामीण शौच के लिए निकले तो रंजीत का शव रेलवे के निकट पड़ा मिला| सुबह परिजनों को सूचना मिली। रंजीत फर्रुखाबाद में मे रिक्शा चला कर परिवार का पालन पोषण करता था। मृतक की पत्नी अर्चना आदि परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| परिजनों के अनुसार बीती रात रंजीत नशे की हालत में घर से विवाद करके निकला था। कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे| दारोगा चमन सिंह नें शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

Most Popular

Recent Comments