Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSसावन के पहले सोमवार को हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिव...

सावन के पहले सोमवार को हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजे शिव मन्दिर

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)भगवान शिव शंकर का प्रिय सावन महीना प्रारंभ हो चुका है। आज सावन का पहला सोमवार है। इसे लेकर जिलेभर में भारी उत्साह है और सोमवार को विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना के लिए भीड़ उमड़ी |

श्रावण मास के प्रथम दिन सोमवार को शहर के प्रमुख शिवालयों में बाबा के दर्शन और जलाभिषेक के लिए भक्त भोर पहर से मंदिर पहुंचे। बोल-बम के जयकारों के बीच भक्तों ने बाबा का विधिवत पूजन अर्चन किया। शहर के पांडेश्वर नाथ मन्दिर रेलवे रोड, कोतवालेश्वर महादेव घुमना, महाकाल मन्दिर अंगूरीबाग, रत्नेश्वर महादेव कादरी गेट, भूतेश्वर महादेव आवास विकास, मोटे महादेव नुनहाई कटरा, द्वादश ज्योतिर्लिंग पंडाबाग, पुठरी शिव मंदिर नवाबगंज, महाकालेश्वर कम्पिल, पत्त्थरवाले महादेव माधवपुर, शिव शक्ति महाकाल मन्दिर सेट्रल जेल रखा रोड़ विजाधरपुर में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी | https://youtu.be/ZREtu1OdTXY?si=h9QRyFgXrdDjLwvM- यह वीडियो भी देखें
शहर में सर्वाधिक भीड़ पांडेश्वर नाथ मन्दिर में नजर आयी| हाथों में जलाभिषेक के लिए गंगा जल से भरा लोटा और पुष्प तथा बेलपत्र लिए भक्तों की कतार और जयकारों की गूंज वातावरण को भक्तिमय बना रही थी | जहाँ गर्भगृह से सड़क तक लम्बी कतार शिवभक्तों की नजर आयी| भक्तों ने महादेव पर गंगाजल और बेल पत्र अर्पित कर भक्त सुख-समृद्धि और परिवार कल्याण की प्रार्थना की। शहर के सभी शिवालयों में हर-हर महादेव के जयकारों की गूंज रही। मंगला आरती के बाद भक्तों ने बेलपत्र, पुष्प और गंगाजल से महादेव का अभिषेक किया| पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर एलर्ट रही |

Most Popular

Recent Comments