Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रैक्टर से गिरकर घायल वृद्ध ग्रामीण की मौत

ट्रैक्टर से गिरकर घायल वृद्ध ग्रामीण की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता )मक्का बेचकर आ रहा ग्रामीण अचानक ट्रैक्टर से गिरकर घायल हो गया| जिससे उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया | जहाँ उपचार के दौरन उनकी मौत हो गयी| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

थाना अमृतपुर के कस्बा निवासी 62 वर्षीय रामलखन शुक्ला कल पड़ोस के गांव दौलतियापुर निवासी पंजू पुत्र गोवर्धन के साथ मक्का बेचने अल्लागंज गये थे| जहाँ वापसी में ट्रैक्टर से आ रहे थे| थाना क्षेत्र के हनुमानगढ़ी मन्दिर के पास अचानक ट्रैक्टर से गिरकर घायल हो गये | जिससे उन्हें गंभीर हालत में सीएचसी में भर्ती किया गया| जहाँ हालत नाजुक होनें पर उन्हें लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया| लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान रामलखन ने दम तोड़ दिया | मृतक की पत्नी सरोजनी आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| उप निरीक्षक जगभान सिंह नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|

Most Popular

Recent Comments