फर्रूखाबाद:(नगर संवाददाता) सीपी. इंटरनेशनल स्कूल फर्रुखाबाद में 15 मई को समर कैंप का आयोजन किया गया था| जिसका शानदार प्रदर्शन के साथ समापन हुआ।
ऐश्वर्या, अपूर्वी, आयुष्मान, रिद्धिमा, अक्षिता व आरोही ने नृत्य प्रस्तुत कर खूब वाह वाही लूटी। शरण्या कामाक्षी आराध्या के समूह ने टैप यू फीट की प्रस्तुति देकर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया| अंशिका, आदित्य, अनुष्का, आर्य, वाक्य, वर्धमान व कर्तव्य ने कैलीग्राफी का प्रस्तुतीकरण दिया। अन्वी दीक्षित कर्तव्य शर्मा ने पर्सनैलिटी डेवलपमेंट का उदाहरण पेश किया । सुजान और आर्यन ने स्केटिंग में कमाल दिखाया।
लखनऊ में सीआईआई के सभागार में सीपीआई फर्रुखाबाद के टीचर्स का ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमे एचआर दीपक मिश्रा, अभिषेक जी एवं भावना जी के द्वारा ट्रेनिंग दी गई। इसमें बच्चों को किस प्रकार रोचक ढंग से पढ़ाया जाए जिससे वह विद्यालय आने में रुचि लें तथा नई शिक्षा नीति के बारे में बताया गया। ट्रेनिंग में विभिन्न एक्टिविटी के द्वारा टीचर्स को बताया गया कि उनमें अपार क्षमता है एवं उसका प्रयोग किस प्रकार करें। विद्यालय की मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योत्सना अग्रवाल एवं विद्यालय की प्रबंधिका मिथलेश अग्रवाल जी ने दीप प्रज्वलित कर ट्रेनिंग कार्यक्रम का शुभारंभ किया एवं टीचर्स को टीचिंग के टिप्स दिए गए।
इसके अलावा विद्यालय से 310 बच्चों का शैक्षिक भ्रमण ब्लूबर्ड वाटर पार्क कानपुर भेजा गया । जहां छात्रों एवं शिक्षकों ने नव ट्रेन स्लाइड, भिन्न भिन्न झूलों, कार ड्राइव, उड़न खटोला तथा स्विमिंग आदि का आनंद लूटा । निर्देशिका मिथिलेश अग्रवाल ने बताया कि मनुष्य के जीवन में हमेशा समय का अभाव रहता है उसी में सर्दी गर्मी बरसात आज मौसम भी रहते हैं यदि मनुष्य समय का सही उपयोग करना सीख जाए तो उसके जीवन में किसी भी प्रकार का अभाव नहीं रहता इस समय का सदुपयोग करना समर कैंप में छात्रों ने और शिक्षकों ने मेहनत करके दिखा दिया । साथ ही उन्होंने बताया कि सभी शिक्षक योग्य एवं प्रशिक्षित हैं परंतु नई-नई जानकारियां अपडेट करने हेतु लखनऊ में कार्यशाला रखी गई ताकि वह छात्रों के लिए प्रत्येक क्षण का उनके भविष्य को उज्जवल बनाने में सार्थक कर सके ।
मैनेजिंग डायरेक्टर ज्योत्सना अग्रवाल ने बताया समय-समय पर शिक्षकों के प्रशिक्षण की कार्यशाला का आयोजन होता रहेगा तथा छात्रों की उत्कृष्ट शिक्षा हेतु जो भी आवश्यकता पड़ेगी उसको पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध हूं। उपनिदेशिका अंजू राजे ने बताया छात्रों को शैक्षिक भ्रमण पर ले जाने से उनको नई-नई चीज देखने को मिलती हैं जिससे उनकी बौद्धिक क्षमता में विकास होता है। सीखने की उत्कंठा जागृत होती है, खेलों की जानकारी प्राप्त होती है। प्रधानाचार्य संजय बिष्ट ने अपने उद्बोधन में बताया की समर कैंप में छोटे-छोटे बच्चों ने इतनी शीघ्रता से सारी चीज सीख ली उनकी इस मेहनत को देखने से पता चलता है कि यह छात्र भविष्य की चुनौतियों का सामना करने से बिल्कुल भी नहीं डरेंगे । बल्कि सफलता हासिल करके सब के सब इसी तरह धूम मचा देंगे । हेडमिस्ट्रेस संदीपा कुमार ने समस्त अभिभावकों का आभार व्यक्त कर उनकी उपस्थिति की सराहना करते हुए कहा कि छात्रों के हित में विद्यालय को सुझाव देना आपका अधिकार और जिम्मेदारी दोनों हैं इसलिए आप समय-समय पर विद्यालय आकर अपने सुझाव देते रहिए और हम आवश्यकता अनुसार उनका इंप्लीमेंट करते रहेंगे । समर कैंप के कार्यक्रम में दीक्षा, दिव्या, शैलजा,सरिता,आकाश, प्रवीण मिश्रा दिव्यांशु रश्मि तिवारी सहित समस्त शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।