Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTचावल खानें से आवासीय विद्यालय के 13 बच्चो की हालत बिगड़ी, किया...

चावल खानें से आवासीय विद्यालय के 13 बच्चो की हालत बिगड़ी, किया गया भर्ती

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आवासीय विद्यालय के 13 बच्चों की हालत बिगड़ने पर उन्हें लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गया| जहाँ उनका उपचार किया जा रहा है| बताया गया कि विद्यालय में बने चावल खानें से बच्चों को पेट दर्द और उल्टी की शिकायत हो गयी| जानकारी के मुताबिक कई निजी हॉस्पिटल में भी बड़ी संख्या में बच्चों को भर्ती कराया गया है।

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमई बाईपास स्थित श्री बनवारी लाल इंटरनेशनल आवासीय विद्यालय कक्षा 1 से 8 तक संचालित है। जिसमें करीब दो सैकड़ा से अधिक बच्चे पढ़ते हैं। जून महीने में ही विद्यालय में रंगाई पुताई का काम हुआ है। शनिवार को लंच में मसूर की दाल, आलू की सब्जी चावल रोटी बना था। जब बच्चों ने खाना खाया तो चावल खाने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। चावल खाने के चंद मिनट के अंदर बच्चों के पेट में दर्द होने लगा।कुछ देर में दर्जन भर से अधिक बच्चे बेहाल हो गए। इसके बाद

विद्यालय के स्टाफ विमलेश कुमार कर्मवीर सिंह ने निजी वाहन से 13 बच्चों को निजी वाहन से लोहिया अस्पताल इमरजेंसी में भर्ती कराया है। ईएमओ डॉक्टर अंकित मिश्रा ने बच्चों को भर्ती शुरू कर दिया है। एक साथ दर्जन व से अधिक बीमार बच्चे आ जाने से इमरजेंसी में अपरा तफरी का माहौल हो गया। एक बेड पर तीन-तीन बच्चों को लाकर उपचार दिया गया।

Most Popular

Recent Comments