Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयातायात दीवान नें ढाई लाख रूपये कीमत का जेबर किया वापस

यातायात दीवान नें ढाई लाख रूपये कीमत का जेबर किया वापस

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता)यातायात दीवान की डियूटी पर तैंनात हेड कांस्टेबल को अचानक सड़क किनारे एक सोनें के आभूषण रखने वाली एक डिब्बी पड़ी दिखाई दी| जिसको जब उठाकर खोला तो पता चला उसमे सोने का कीमती आभूषण है| कुछ देर बाद आभूषण का मालिक मौके पर आ गया| जिसके बाद यातायात पुलिस नें मिलकर आभूषण को उसके मालिक को सौंप दिया| यातायात पुलिस की ईमानदारी की शहर में चर्चा है|



थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम तुर्कीपुर निवासी असलम पुत्र महमूद जरदोजी का कार्य करते हैं| असलम नें बीते तीन माह पूर्व 86 हजार में 28 ग्राम बजनी सोने का आभूषण सेठ गली में एक सर्राफा दुकान में गिरमी रखा था| जिसका भुगतान जमा करके वह जेबरात की डिब्बी अपनी लोअर में रखकर वापस घर जा रहा था| चौक पर अचानक उसकी डिब्बी जेब से निकल गयी| चौक पर डियूटी पर तैनात दीवान दिनेश कुमार की नजर उस डिब्बी पर पड़ी | उन्होंने वह डिब्बी उठा ली| जब खोलकर देखा रो चौक गये| उसमे सोनें का कीमती जेबरात था| कुछ देर बाद असलम घर पंहुचा तो उसकी जेब में डिब्बी ना मिलने पर पैरो तले जमीन खिसक गयी| जिस पर भागकर पूंछतांछ करता हुआ चौक पर आ गया| परेशान देखकर असलम से पूंछकर जानकारी ली| पड़ताल करने के बाद हेड कांस्टेबल ने लगभग ढाई लाख रूपये कीमत का जेबरात वापस किया| इस दौरान टीएसआई विष्णु दुबे, सिपाही मो.आरिफ व होमगार्ड ओमवीर भी मौजूद रहे|

Most Popular

Recent Comments