Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEएसपी कार्यालय के बाहर महिला नें पेट्रोल डालकर किया आत्महत्या का प्रयास

एसपी कार्यालय के बाहर महिला नें पेट्रोल डालकर किया आत्महत्या का प्रयास

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पुलिस अधीक्षक कार्यालय के बाहर एक महिला नें खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या का असफल प्रयास किया| पुलिस कर्मियों नें महिला के पास स पेट्रोल की बोताल ले ली|
कोतवाली फतेहगढ के मोहल्ला हाथीखाना निवासी रूबी पत्नी अकरम ने पुलिस अधीक्षक कार्यलय के बाहर शिकायत करनें के बाद खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगानें का प्रयास किया| मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों नें फुर्ती दिखाते हुए महिला को पकड़ लिया, जिससे कोई अप्रिय घटना नही हुई| महिला रूबी नें बताया कि उसके पति अकरम की मौत हो चुकी है| अकरम के सम्बन्ध दानिस पुत्र राशिद निवासी हाथी खाना से थे| रूबी नें बताया की उसके पति अकरम की मौत के बाद दानिश नें बहला-फुसला कर 5 जनवरी 2022 को 4 लाख रूपये ले लिये | आरोपी दानिश नें डेढ़ साल तक 5 हजार रूपये प्रतिमाह दिये| उसके बाद रुपया बंद कर दिया| जब रुपया माँगा तो गाली-गलौज की| पेट्रोल डालकर आत्महत्या के प्रयास की घटना के बाद कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई| जिसके बाद आरोपी नें रुपया देंने का वादा किया|

Most Popular

Recent Comments