Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSफायर ब्रिगेड के सिपाही का सरिया से सिर फोड़ा

फायर ब्रिगेड के सिपाही का सरिया से सिर फोड़ा

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) दमकल में तैनात सिपाही पर अचानक हमला कर सरिया से सिर फोड़ दिया गया| मामले में पुलिस को तहरीर दी गयी|
जनपद मैंनपुरी के बलरामपुर निवासी मुनेश पुत्र देव सिंह थाना अमृतपुर के दौलतपुर के निकट स्थित फायर स्टेशन में सिपाही है| सिपाही तहसील अमृतपुर गेट के पास सब्जी लेने आया था। उस समय कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर लोहे की सरिया से हमला कर दिया। जिससे उसके सिर गंभीर में चोट आयी और वह लहुलुहान हो गया| हमलावर मौके से फरार हो गये| सिपाही नें बताया कि थानें में तहरीर दी| थानाध्यक्ष मीनेष पचौरी ने बताया कि मामले में तहरीर नहीं मिली है। पुलिस नें घायल सिपाही का मेडिकल कराया है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा|


Most Popular

Recent Comments