Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबाइक सबारों नें टैंपो चालक को जमकर पीटा, गला कसने का प्रयास,...

बाइक सबारों नें टैंपो चालक को जमकर पीटा, गला कसने का प्रयास, देखें वीडियो

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद संवाददाता) दबंग बाइक सबारों नें टैम्पों से खीचकर युवक को जमकर पीट दिया बचाने आये उसके साथियों से भी मारपीट की| युवक को जमीन पर गिराकर उसकी गर्दन को कसने का भी प्रयास किया| मामले का वीडियो वायरल हो गया है| पीड़ित नें थाना पुलिस को तहरीर दी है|
कोतवाली कायमगंज के मोहल्ला जीजपुरा निवासी रजनेश पुत्र महेंद्र सिंह टैम्पों चालक है| उसने थानें में दी गयी तहरीर में कहा है कि वह अपने साथी सूर्य प्रकाश, कश्मीर के साथ फर्रुखाबाद से कायमगंज 16 जुलाई को जा रहा था| उसका टैम्पों धमधमा शमसाबाद के निकट पंहुचा तो पीछे से बाइक सबार दो लोग नें पीछे से टक्कर मार दी| बाइक चालक निलेश चला रहा था| उसने टैम्पों चला रहे कश्मीर सिंह को टैम्पों से खीचकर मारपीट करना शुरू कर दी| जब रजनेश व सूर्य प्रकाश बचाने गये तो उनको जाति सूचक गालियाँ देकर मारपीट कर दी| टैम्पो चालक के चार हजार रूपये भी निकाल लिए| थानाध्यक्ष बलराज भाटी नें बताया कि मुकदमा दर्ज किया जा चुका है l

Most Popular

Recent Comments