Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSलूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को छकाया

लूट की झूठी सूचना देकर पुलिस को छकाया

फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) मारपीट की घटना को लूट बताकर पुलिस को शिकायत कर्ता ने छकाया| जाँच में मामला मारपीट का मिल| पुलिस नें जेबरात शिकायत कर्ता के घर से बरामद किये|
थाना क्षेत्र के कुम्हरौर निवासी राधेश्याम पुत्र चोखेलाल अपनी पत्नी के लिए सराफा दुकान कस्बा राजपुर से 19,000 के आभूषण लेकर आया था| उसने पुलिस को सूचना दी की उसके साथ दबंगों नें मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया| मारपीट में घायल पीड़ित को थानें लगा गया| पुलिस ने युवक को बेहोशी हालत में 108 एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेपुर भेजा| पीड़ित नें पुलिस को जेबरात लूट लेनें की भी जानकारी दी|
थाना पुलिस नें आरोपी की पत्नी को हिरासत में ले लिया| पुलिस नें मौके पर जाकर जाँच की तो जेबरात घायल के घर से ही बरामद हुए| थानाध्यक्ष मीनेश पचौरी नें बताया कि मारपीट हुई थी| जेबरात वादी के घर से ही बरामद हुए है| लूट की सूचना फर्जी निकली है|

Most Popular

Recent Comments