Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबीजेपी नेता सरदार तोषित प्रीत 'फायर वर्क्स डीलर्स' एसोसिएशन के मंडल प्रभारी...

बीजेपी नेता सरदार तोषित प्रीत ‘फायर वर्क्स डीलर्स’ एसोसिएशन के मंडल प्रभारी मनोनीत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीजेपी नेता और जनपद के पटाखा व्यापारी सरदार तोषित प्रीत को फायर वर्क्स डीलर्स एसोसिएशन का मंडल प्रभारी मनोंनीत किया है| जिससे उनके समर्थकों में खुशी की लहर है|
शहर के लाल दरवाजा निवासी सरदार तोषित प्रीत को संगठन के प्रवक्ता राकेश कटारिया नें पत्र जारी कर जानकारी दी | इसके साथ ही संगठन नें अन्य जनपदों से भी 17 मंडलों के प्रभारी मनोनीत किये हैं| नव मनोनीत मंडल प्रभारी तोषित प्रीत नें बताया कि उन्हें संगठन नें जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठां के साथ निर्वहन करूंगा| संगठन को मजबूती देनें और पटाखा कारोबारियों की आनें वाली समस्याओं को निपटानें का पूरा प्रयास किया जायेगा|

Most Popular

Recent Comments