Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबीजेपी जिला उपाध्यक्ष पर सभासद के फर्जी हस्ताक्षर कर पत्र जारी करनें...

बीजेपी जिला उपाध्यक्ष पर सभासद के फर्जी हस्ताक्षर कर पत्र जारी करनें का आरोप

फर्रुखाबाद:(संकिसा संवाददाता) भाजपा जिला उपाध्यक्ष पर सभासद के फर्जी हस्ताक्षर कराकर नगर पंचायत बोर्ड की बैठक के बहिष्कार करनें के मामले में थाना पुलिस को तहरीर दी गयी है| पुलिस मामले की जाँच कर रही है|

नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर के वार्ड न.-14 बौद्ध नगर के सभासद व छछोनापुर मेरापुर निवासी महिपाल नें थाना मेरापुर में तहरीर दी| जिसमे संकिसा बिसारी देवी नगर निवासी बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष अतुल दीक्षित पर आरोप लगाया कि उन्होंने महिपाल के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगाकर पत्र व्यवहार कर रहें हैं| इसी प्रकार का एक पत्र अतुल दीक्षित नें अपनी पत्नी सभासद सीमा दीक्षित के लेटर पैड पर 11 जुलाई 2024 अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत संकिसा के नाम से जारी किया| जिस पर महिपाल के फर्जी हस्ताक्षर व मोहर लगाये थे| उन्हें मौखिक मना किया लेकिन वह मान नही रहे हैं| इससे पूर्व भी वह कई बार हस्ताक्षर व मोहर लगाकर पत्र जारी कर चुके हैं|

महिपाल के हस्ताक्षर व मोहर लगाकर किया गया था बोर्ड बैठक का बहिष्कार
बीते 11 जुलाई 2024 को नगर पंचायत संकिसा बसंतपुर की बोर्ड बैठक थी| जिसमे अतुल दीक्षित की सभासद पत्नी सीमा के लेटर पैड पर आठ सभासदों के हस्ताक्षर और मोहर लगे पत्र को नगर पंचायत अध्यक्षा व अधिशासी अधिकारी के नाम पर प्रेषित किया गया था| उस बहिष्कार पत्र में भी शिकायत कर्ता सभासद महिपाल के हस्ताक्षर थे|
थानाध्यक्ष मेरापुर नें बताया कि तहरीर मिली हैं| मामले में जाँच की जा रही है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|

Most Popular

Recent Comments