लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जुलाई के पहले सप्ताह में झमाझम बारिश हुई। जिसके परिणामस्वरूप कुछ जिलों में बाढ़ जैसे हालत भी देखने को मिले,लेकिन पिछले कई दिनों से मानसून कमजोर पड़ गया है।तेज धूप होने से अधिकतम और न्यूनतम तापमान में तीन-चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई है।मौसम विभाग के अनुसार बुधवार और गुरुवार को बादलों की आवाजाही के बीच धूप होगी। बारिश के आसार नहीं हैं।शुक्रवार से मौसम बदलेगा और बरसात का दौर फिर शुरू होगा। और अगले सप्ताह से मानसून फिर जोर पकड़ेगा और ज्यादातर हिस्सों में जमकर बादल बरसेंगे। फिलहाल अभी दो दिन गर्मी और उमस परेशान करेगी।