Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSविद्यालय में वाहनों की जाँच करने गये एआरटीओ को बंधक बनाने का...

विद्यालय में वाहनों की जाँच करने गये एआरटीओ को बंधक बनाने का प्रयास

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) विद्यालय में संचालित वाहनों की जाँच करनें गये एआरटीओ प्रवर्तन को बंधक बनाने का प्रयास कर अभद्रता की गयी| जिसके बाद पंहुची पुलिस और एसडीएम ने आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली भेजा|
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत कायमगंज के मोहल्ला चिलौली पठान स्थित किरन पब्लिक स्कूल में संचालित वाहनों की जाँच करनें गये थे| उसी दौरान विद्यालय प्रबन्धक के पुत्र मृदुल गंगवार ने एआरटीओ को देखकर विद्यालय का दरवाजा बंद कर लिया| एआरटीओ से अभद्रता भी की| इसके बाद एआरटीओ नें एसडीएम रविन्द्र कुमार व कोतवाल रामअवतार फोर्स के साथ मौके पर पंहुचे और आरोपी स्कूल प्रबन्धक के पुत्र मृदुल को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आये| एसडीएम कायमगंज रविन्द्र कुमार नें बताया कि विद्यालय प्रबन्धक के पुत्र मृदुल से विवाद हो गया था| उसे थाने लाया गया है| जाँच करायी जा रही है|

Most Popular

Recent Comments