Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSयुवा कौशल दिवस पर हुनर का हुआ सम्मान

युवा कौशल दिवस पर हुनर का हुआ सम्मान

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) विश्व युवा कौशल दिवस पर विश्वनाथ सामाजिक सेवा संस्थान द्वारा हुनरमंद युवाओं का सम्मान समारोह का आयोजन नगर के जोगराज स्थित एशियन कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट पर किया गया।
मुख्य अतिथि समाजसेवी आईआईए के अध्यक्ष रोहित गोयल एवं संस्थान के निदेशक सुरेन्द्र पाण्डेय के द्वारा युवा सन्यासी स्वामी विवेकानंद के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पार्चन के साथ हुआ। कार्यक्रम में उन युवाओं को भी सम्मानित किया गया| जो आज अपने हुनर के बल पर समाज में अपनी अलग पहचान बनाने के साथ-साथ युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत भी हैं। सम्मानित होने वाले हुनरमंद युवाओं में गुतासी के प्रधान आशीष मिश्रा जिन्होंने अपने गाँव में अगरबत्ती उद्योग लगाकर लोगों को रोजगार से जोड़ा है, फ़र्रुखाबाद निवासी अजय चौहान जो ओडीओपी में आने वाले ब्लाक कारीगर हैं, भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा रेलवे रोड फ़र्रुखाबाद के कर्मचारी जितेन्द्र सिंह जो कि जन्म से ही दृष्टिहीन होते हुए भी अपनी मेहनत व कौशल के कारण सम्मान जनक जीवन व्यतीत करते हुए आज के युवाओं के लिए प्रेरणा श्रोत बनें हैं| संस्था द्वारा अभिनंदन पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कौशल दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के छात्रों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए। छात्रो को संबोधित करते हुए रोहित गोयल ने कहा कि आज प्रत्येक व्यक्ति को अपने हुनर को तरास कर आगे बढ़ने कि आवश्यकता है। संस्था सचिव सुरेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि जन सामान्य को रोजगार से जोड़े एवं उसके कौशल का विकास करें। प्रबन्ध निदेशक आकांक्षा सक्सेना, पूर्णिमा दीक्षित, सुपर्णा मिश्रा, दर्पण श्रीवास्तव, अरविन्द दीक्षित वंशिका मिश्रा, फाल्गुनी सहित छात्र-छात्राएं रहे।

Most Popular

Recent Comments