Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS12 सालों से राजकीय संग्रहालय का भवन हो रहा खंडहर!

12 सालों से राजकीय संग्रहालय का भवन हो रहा खंडहर!

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) पिछले 12 सालों से राजकीय संग्रहालय का भवन केवल सफेद हाथी बनकर रह गया है| बड़ी धनराशि से इस भवन का निर्माण हुआ लेकिन उसके बाद भी उसको चालू नही किया गया| जो खंडहर में तब्दील हो रहा है| सपा प्रदेश सचिव नें मौके पर पंहुचे और भवन की दुर्दशा पर उसे संरक्षित करनें की मांग की|

दरअसल मुलायम सिंह यादव के मुख्यमंत्री रहते करीब एक करोड़ से अधिक की लागत से शहर के बाहर हथियापुर में राजकीय संग्रहालय का भवन वर्ष 2012 में बनकर तैयार हो गया था। इसके बाद शासन ने इस पर ध्यान नहीं दिया। इस कारण ग्रामीणों ने भवन के ताले तोड़ दिए। कमरों के खिड़की, दरवाजे भी उखड़ गए। वर्तमान में दरवाजे खुले पड़े हैं और उसमें बेसहारा मवेशियों का बसेरा है। सोमवार को सपा के प्रदेश सचिव मंदीप यादव अन्य साथियों के साथ राजकीय संग्रहालय की हालत हो देखा| मंदीप यादव ने बताया कि जनता और किसानों, मजदूरों के खून पसीने की गाड़ी कमाई बर्बाद हो रही है। भवन निरंतर जर्जर होता चला जा रहा है | जिला प्रशासन व उत्तर प्रदेश सरकार मांग कर कहा कि इस भवन को सदुपयोग में लेकर खंडहर में तब्दील होने से बचाने का काम करें। नागेंद्र सिंह यादव, आजिम खान, अंशुल यादव, सोहेब खान, अमर सिंह, गुरदीप सिंह, जगबीर कठेरिया आदि रहे।

Most Popular

Recent Comments