Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTबाइको की आमने-सामने की भिंडत में एक की मौत, दो घायल

बाइको की आमने-सामने की भिंडत में एक की मौत, दो घायल

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बाइकों की आमने-सामने की भिड़ंत से तीन बाइक सवार घायल हो गये, जिन्हे लोहिया अस्पताल में भर्ती किया गयाल चिकित्सक ने इलाज के दौरान एक को मृत घोषित कर दियाl जबकि घायलों को उपचार के लिए भर्ती किया गयाल एक की हालत गंभीर होने पर रिफर कर दिया गयाl कोतवाली फतेहगढ़ के मोहल्ला नेकपुर चौरासी निवासी 37 वर्षीय संदेश कटियार पुत्र सुरेश कटियार अपने मोहल्ले के साथी सुभाष चंद्र पुत्र श्याम लाल के साथ बाइक से कमालगंज जा रहा थाl सामने ने कानपुर के मोहल्ला गोविंद नगर निवासी 45 वर्षीय राजा पुत्र सरदार मोनी अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ बद्रीनाथ दर्शन के लिए बाइक से जा रहा था l कोतवाली फतेहगढ के ग्राम महरूपुर सहजू के निकट दोनों की बाइकें आमने-सामने से टकरा गयीं l जिससे बाइक सबार राजा दूसरी बाइक पर सबाए संदेश व सुभाषा गंभीर रूप से घायल हो गयेl जिन्हे लोहिया अस्पताल लाया गयाl जहां चिकित्सक ने इलाज के दौरान संदेश को मृत घोषित कर दिया गया l जबकि हालत नाजुक होने पर सुभाष को रिफर कर दिया गया l मृतक की पत्नी कल्पना व माँ मायदेवी का रो- रो कर बुरा हाल हो गया लोहिया अस्पताल में बीजेपी नेता महेंद्र कटियार आदि बड़ी संख्या में परिजन एकत्रित हो गयेl पुलिस ने शव का ppपंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया l


Most Popular

Recent Comments