Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEथानाध्यक्ष की अभद्रता से आक्रोशित लेखपालों नें दिया धरना

थानाध्यक्ष की अभद्रता से आक्रोशित लेखपालों नें दिया धरना

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) थाना दिवस के दौरान बाइक खड़ी करनें को लेकर थानाध्यक्ष नें लेखपाल से अभद्रता कर दी| जिसकी भनक पर काफी संख्या में लेखपाल एकत्रित हो गये | उन्होंने धरना दिया| बाद में आलाधिकारियों के हस्तक्षेप पर माफी मांगने पर धरना समाप्त किया |
शनिवार को थाना कादरी गेट में थाना दिवस का आयोजन था| जिसमे अमेठी लेखपाल संजय कुमार, विकास त्रिवेदी थाना दिवस पर आयी शिकायत की जाँच करके बाइक से पंहुचे और थानें में बाइक खड़ी कर जाँच आख्या के लिए थानें आये | जिस पर बाइक खड़ी करने को लेकर थानाध्यक्ष अबध नारायण पाण्डेय ने लेखपाल संजय कुमार से अभद्रता कर दी और चालान करनें की धमकी दी| साथी से अभद्रता करने की सूचना मिलने पर लेखपाल संघ अध्यक्ष अजीत द्विवेदी, तहसील अध्यक्ष महेश्वर सिंह, मंत्री अभय तिवारी आदि आ गये| उनकी थानाध्यक्ष से नोकझोंक भी हुई| बाद में वह सभी थाना गेट पर धरनें पर बैठ गये| सूचना मिलने पर सीओ सिटी प्रदीप कुमार मौके पर पंहुचे और दोनों पक्षों में समझौता करा दिया|

Most Popular

Recent Comments