Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeLUCKNOWशाहजहांपुर में बाढ़ का कहर,यातायात संचालन बाधित,दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रूट डायवर्ट

शाहजहांपुर में बाढ़ का कहर,यातायात संचालन बाधित,दिल्ली-लखनऊ हाईवे पर रूट डायवर्ट

शाहजहांपुर: शाहजहांपुर-फर्रुखाबाद राजमार्ग पर पानी का स्तर शनिवार की सुबह भी बढ़ा हुआ है। कई औद्योगिक इकाइयों में भी जलभराव हो गया। बाढ़ के कारण जलालाबाद रूट पर बसों का संचालन पूरी तरह बंद कर दिया।पीलीभीत रूट पर फिलहाल बसें संचालित नहीं होंगी। दिल्ली रूट की बसों को हरदोई के पाली मार्ग से होकर निकाला जा रहा है।
पीलीभीत के दियोनी डैम के पानी से उफनाई गर्रा नदी ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया हुआ है| शनिवार की सुबह भी पानी का स्तर न घटने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ा। बाढ़ औद्योगिक क्षेत्र और राजकीय मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक ब्लॉक तक पहुंच गई। वहां के छात्रावास से पांच सौ विद्यार्थियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया।
दिल्ली-लखनऊ हाईवे के बरेली मोड पर तीन फीट तक पानी होने से वाहनों की आवाजाही बंद कर दी गई। विकल्प के रूप में भारी वाहनों व लंबे रूट की बसों को मीरानपुर कटरा-जलालाबाद होकर दिल्ली-लखनऊ रूट पर भेजा जा रहा है। जलालाबाद-फर्रुखाबाद मार्ग भी चार फीट पानी होने के कारण शाहजहांपुर डिपो की बसों का संचालन बंद कर दिया गया। गर्रा पुल के आसपास की स्थिति विकराल होती दिख रही, इसलिए वहां भी रास्ता बंद कर दिया गया। अभी हालात जस के तस बने हुए हैं।

Most Popular

Recent Comments