Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSडिजिटल हाजिरी के विरोध में शिक्षक संगठन पांचवें दिन भी लामबंद

डिजिटल हाजिरी के विरोध में शिक्षक संगठन पांचवें दिन भी लामबंद

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) डिजिटल हाजिरी के विरोध का शुक्रवार को पांचवा दिन था| लेकिन सभी शिक्षक संगठन लामबंद नजर आये| नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया गया| वहीं विद्यालयों में शिक्षकों ने डिजिटल हाजिरी से परहेज जारी रखा|
उत्तर प्रदेश जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के बैनर तले सीएम को सम्बोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को कलेक्ट्रेट में सौंपा| जिसमे शिक्षकों नें डिजिटल हाजिरी के विरोध के साथ ही अर्द्ध अवकाश, ईएल जैसी व्यवस्था को लागू करनें आदि की मांग की| संगठन के प्रांतीय कोषाध्यक्ष मजहर मोहम्मद खां, जिलाध्यक्ष प्रवेश कटियार, महेंद्र वर्मा, अटेवा जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह जाटव, यूटा जिलाध्यक्ष पियूष कटियार, महामंत्री पंकज यादव, शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष संजय तिवारी, त्रिपुरारी त्रिवेदी, गंगेश शुक्ला, अंजू कटियार, कुमुद कटियार, राखी सिंह रहे|
पांचवे दिन 1.29 प्रतिशत रही डिजिटल हाजिरी

शुक्रवार को जनपद में कुल 6603 शिक्षकों में कुल 117 शिक्षकों नें ही डिजिटल हाजिरी लगायी| राजेपुर, कायमगंज नगर, कमालगंज नगर, मोहम्मदाबाद नगर, शमसाबाद नगर व कम्पिल नगर में डिजिटल उपस्थिति शून्य रही| कायमगंज ग्रामीण 1.97, नवाबगंज 0.39, शमसाबाद ग्रामीण 2.04, बढ़पुर ग्रामीण 2.98, मोहम्मदाबाद ग्रामीण 3.16 प्रतिशत, कमालगंज ग्रामीण 1.89, फर्रुखाबाद नगर 4.38 प्रतिशत रही|
संकुल शिक्षकों नें दिया सामूहिक त्यागपत्र
विकाडी खंड मोहम्मदाबाद, राजेपुर के संकुल शिक्षक के पद से त्यागपत्र दे दिया| उन्होंने कहा की सभी शिक्षक संगठनों के द्वारा डिजिटल हाजिरी का विरोध किया जा रहा है | लिहाजा वह भी डिजिटल हाजिरी के विरोध में त्यागपत्र दे रहें है|

Most Popular

Recent Comments