Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTतालाब में डूबने से दो मासूम ममेरे भाईयों की दर्दनाक मौत

तालाब में डूबने से दो मासूम ममेरे भाईयों की दर्दनाक मौत

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता)नानी के घर आया छात्र अपने ममेरे भाई के साथ तालाब के किनारे जा रहा था| तभी पैर फिसलने से दोनों तालाब में गिरकर डूब गये| पुलिस नें दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम नदसा निवासी स्वर्गीय पातीराम का 8 वर्षीय पुत्र ईशु अपने नाना मंशाराम पुत्र स्व रामराज निवासी बौरीकपुर जहानगंज के घर माँ नीलम
भाई रेशू, बहन रजनी, सालनी के साथ आया था| शुक्रवार को वह अपने मामा के 7 वर्षीय आशीष पुत्र शिवकुमार के साथ तालाब के किनारे जा रहा था| उसी दौरान पैर फिसलने से दोनों डूब गये| जिससें मौके पर चीख पुकार मच गयी| दोनों के शवों को बाहर निकाला गया| मृतक ईशु की माँ नीलम व मामा के पुत्र आशीष की माँ सुधा आदि का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| थानाध्यक्ष जहानगंज भोलेंद्र चतुर्वेदी नें जेएनआई को बताया कि नें बताया कि दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया है|

Most Popular

Recent Comments