Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEविवाह में शामिल होनें आयी चार वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म

विवाह में शामिल होनें आयी चार वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म


फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद/नगर संवाददाता) बीती रात परिजनों के साथ बारात में शामिल होनें आयी चार वर्षीय बालिक के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है| पुलिस नें पीड़िता को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया है| वहीं मुकदमा दर्ज किया गया है |
कोतवाली मोहम्मदाबाद के राजीव नगर निवासी विनोद राजपूत की पुत्री ज्योति राजपूत की शादी का विवाह मैनपुरी के भोगांव दुर्गापुर निवासी मनीश के साथ बीती रात राधे-राधे गेस्ट हाउस में हो रही थी| जिसमे लड़की पक्ष की तरफ से चार वर्षीय बालिका परिजनों के साथ शामिल होनें आयी थी| जो रात 11 बजे अचानक बच्ची कहीं लापता हो गयी | परिजनों को जानकारी होनें पर उसकी तलाश शुरू की| तो वह कबीरपुर मार्ग पर बाबूराम के मकान के निकट सड़क पर मिली| बच्ची के गले से सोने का लॉकेट व पैर से पायल गायब थी। शादी में आई महिला सिपाही ने रात्रि 1 बजे कोतवाली मोहम्मदाबाद को सूचना दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी अरुण कुमार व कोतवाली प्रभारी मनोज भाटी थाना पुलिस के साथ पहुंचे। रात्रि में पुलिस ने सीसीटीवी का हार्ड डिस्क को कब्जे में लिया। सीसीटीवी में एक संदिग्ध युवक नजर आया है| बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद लाया गया जहां से डॉक्टर ने राम मनोहर लोहिया रेफर कर दिया। लोहिया अस्पताल में जिलाधिकारी डा. वीके सिंह ने बालिका के परिजनों से जानकारी की और बेहतर इलाज के निर्देश दिये| उधर एसपी आलोक प्रियदर्शी, फिल्ड यूनिट, एसओजी, सर्विलांस नें मौके पर आकर जाँच की| एसपी के नेतृत्व में गिहार बस्ती गांधी नगर तकीपुर में दबिश दी। एसपी नें घटना के अनावरण के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है | सीओ अरुण कुमार ने बताया की तहरीर पर धारा 64 बीएनएस व पास्को एक्ट में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है| जल्द घटना के आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा|

Most Popular

Recent Comments