Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSआधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली यह सड़क बनी तालाब

आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली यह सड़क बनी तालाब

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)लगभग आधा दर्जन गांवों को जोड़ने वाली मंडी समिति की सड़क लापरवाही से तालाब में तब्दील है| लिहाजा आये दिन राहगीरों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है| विद्यालय जानें वाले बच्चे आये दिन चुटहिल हो रहे हैं| लेकिन जिम्मेदार अनजान बने हैं|
दरअसल विकास खंड बढ़पुर के सेंट्रल जेल व जिला जेल मार्ग से रखा गाँव तक लगभग 800 मीटर की सड़क है| यह सड़क मंडी समिति के अधीन है| लेकिन उसका निर्माण बीते कई वर्षों से ना होनें पर बड़े-बड़े गड्डे हो गये है| बरसात होंने से सड़क पर पानी भर गया| पथरीली सड़क पर पानी भरने से साइकिल व बाइक सबार के साथ ही पैदल निकलने वाले लोग अक्सर गिरकर चुटहिल हो रहे हैं| लेकिन मंडी समिति के कान पर जू तक नही रेंग रहा| सदर विधायक नें भी बीते जनवरी यानी लगभग 7 महीने पूर्व पत्र भी लिखा था लेकिन कोई असर नही हुआ | इस मार्ग से रखा, बुढ़नामऊ, याकूतगंज, जगतपुर, कीरतपुर, निनौआ, लखमीपुर आदि गांवों के लोग गुजरते है|
उपनिदेशक मंडी निर्माण गिरधारी लाल नें जेएनआई को बताया कि सड़क का निर्माण आगामी 2024-25 की कार्ययोजना में करा दिया जायेगा |

Most Popular

Recent Comments