Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTपिकअप की टक्कर से रिटायर्ड एडीओ पंचायत की पत्नी की मौत

पिकअप की टक्कर से रिटायर्ड एडीओ पंचायत की पत्नी की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) सुबह टहलने गयी रिटायर्ड एडीओ पंचायत की पत्नी की पिकअप की टक्कर से मौत हो गयी | पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा|
थाना मऊदरवाजा के ग्राम बरौन निवासी 60 वर्षीय विरमा देवी के पति सुभाष चन्द्र एडीओ पंचायत से सेवानिवृत है| सुभाष चन्द्र नें बताया कि उनकी पत्नी विरमा देवी पौत्री 18 वर्षीय कोमल व जेठ 75 वर्षीय जेठ श्रीकान्त के साथ सुबह 6 बजे टहलने गयी थी| उसी दौरान नवाबगंज रोड़ बरौन भट्टा व खुम्भरपुर के निकट पिकअप की टक्कर से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी| भीड़ नें चालक और पिकअप को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

Most Popular

Recent Comments