Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEदो निरीक्षक सहित 13 उपनिरीक्षकों को मिली तैनाती

दो निरीक्षक सहित 13 उपनिरीक्षकों को मिली तैनाती

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दो निरीक्षक सहित कुल 13 उपनिरीक्षकों को पुलिस लाइन से हटाकर थानों में तैनाती दी गयी है|
पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी नें बुधवार को पुलिस लाइन से निरीक्षक कामता प्रसाद को नवाबगंज का निरीक्षक अपराध, निरीक्षक लक्ष्मी नारायण को निरीक्षक अपराध कंपिल बनाया गया है| उपनिरीक्षक चन्द्र प्रकाश को थाना राजेपुर, कुंवर वीर सिंह को जहानगंज, वीर सिंह यादव शमसाबाद, उदय करण सिंह को थाना कमालगंज, उदय सिंह को राजेपुर,विवेक कुमार कादरी गेट, जितेन्द्र कुमार कोतवाली फर्रुखाबाद, जयंत कादरी गेट, अखिलेश कुमार कोतवाली फतेहगढ़ , अनुभव चौधरी शमसाबाद, अमित कुमार शुक्ला को थाना मेरापुर भेजा गया है|
74 सिपाहियों को भी नयी तैनाती
एसपी नें कुल 74 कांस्टेबल, कम्प्यूटर आपरेटर, डायल 112, पुलिस लाइन आदि कई जगहों से कुल 74 पुलिस कर्मियों को नई जगह तैनाती दी गयी है|

Most Popular

Recent Comments