Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEसिर में गम्भीर चोट लगने से हुई थी रिटायर्ड दारोगा के पुत्र...

सिर में गम्भीर चोट लगने से हुई थी रिटायर्ड दारोगा के पुत्र की मौत

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रिटायर्ड दारोगा के पुत्र का शव हाई-वे किनारे पड़ा मिला था| जिसका पुलिस नें पोस्टमार्टम कराया| पोस्टमार्टम में उसकी मौत सिर में गंभीर चोट लगने से होना पायी गयी|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम विजाधरपुर निवासी 35 वर्षीय पवन पुत्र ओमकार यादव (रिटायर्ड दारोगा) का शव रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने इटावा-बरेली हाई-वे के किनारे बीते सोमवार दोपहर मिला था | पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर उसका मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया | शव का पोस्टमार्टम डा.राणा प्रताप नें किया | सूत्रों से मिली जानकारी में मुताबिक पवन के सिर में गंभीर चोट और शरीर पर कई चोटे मिली| उसके भीतर एल्कोहल भी मिला| लिहाजा सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत होना पाया गया|

Most Popular

Recent Comments