Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTशुकरुल्लापुर ओवर ब्रिज से नीचे गिरने पर तंदूर कारीगर की मौत,दो घायल

शुकरुल्लापुर ओवर ब्रिज से नीचे गिरने पर तंदूर कारीगर की मौत,दो घायल

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शुकरुल्लापुर ओवर ब्रिज से नीचे गिरने से बाइक सबार तंदूर कारीगर की मौत हो गयी| जबकि दुर्घटना में उसके दो चचेरे भाई घायल हो गये|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम बुढनामऊ निवासी 28 वर्षीय विशाल जाटव पुत्र सुधीर कुमार तंदूर कारीगर था। अपने चचेरे भाई शोभित व सचिन के साथ मंगलवार को बाइक से शमशाबाद में तंदूर लगाने जा रहा था। जब बाइक सबार विशाल शुकरुल्लापुर ओवर ब्रिज पर पहुंचा। तभी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से लगभग 25 फीट नीचे जा गिरी। बाइक चालक विशाल समेत तीनों युवक हेलमेट नहीं लगाए थे। जिसके चलते उनके सिर में गंभीर चोट आई। तीनों को लोहिया भेजा गया। ईएमओ डॉक्टर वैभव यादव ने विशाल का चिकित्सा परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया| घायल शोभित और सचिन का उपचार शुरू कर दिया गया| सचिन के सर में गंभीर चोट व शोभित का पैर टूट गया है।
मृतक की मां सावित्री, भाई सूरज और लालू भी जिला अस्पताल लोहिया आ गए।जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

Most Popular

Recent Comments