Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTपंखे के करंट से महिला की मौत

पंखे के करंट से महिला की मौत

फर्रुखाबाद:(कंपिल/कायमगंज संवाददाता) पंखे के करंट से खाना बना रही महिला की हालत गंभीर हो गयी| परिजन उसे लेकर सीएचसी पंहुचे| जहाँ उसको मृत घोषित कर दिया गया|
थाना कंपिल के ग्राम चाँदपुर कच्छ निवासी 25 वर्षीय राधा शाक्य पत्नी जीतू शाक्य मंगलवार को चूल्हे पर खाना बना रही थी| उसके पास बिजली का पंखा रखा था| जो अचानक उसके ऊपर गिर गया| जिससे उसका करंट राधा को लग गया| परिजन उसे लेकर सीएचसी पंहुचे| जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया |

Most Popular

Recent Comments