Monday, April 14, 2025
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSदूसरे दिन भी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, शून्य रही...

दूसरे दिन भी शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, शून्य रही उपस्थिति

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो)परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षक-शिक्षिकाओं और शिक्षामित्रों ने मंगलवार को भी ऑनलाइन हाजिरी का जबरदस्त विरोध किया। शिक्षकों ने हाथ की बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया और शिक्षण कार्य किया। सभी शिक्षक संगठनों ने पहले ही ऑनलाइन हाजिरी का विरोध की घोषणा कर दी थी। शिक्षक संगठनों ने कहा कि 14 जुलाई तक सभी शिक्षक हाथों पर काली पट्टी बांधकर विरोध करेंगे। 

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष आरेंद्र यादव नें बीआरसी कायमगंज में मंगलवार को बैठक कर आगामी 11 जुलाई को कलेक्ट्रेट में दिये जानें वाले ज्ञापन की रूप रेखा तय की| दूसरे दिन भी जनपद भर में शिक्षकों नें काली पट्टी बांधकर अध्यापन कार्य किया| यूपीपीएसएस के जिलाध्यक्ष भूपेश पाठक नें बताया कि जनपद का शिक्षक विरोध का पूरा समर्थन कर रहा है | मंगलवार को जनपद में डिजिटल हाजिरी शून्य रही|

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments